Friday, November 22, 2024 at 2:56 PM

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए लारेंस बिश्नोई ने ऐसी की थी जेल में प्लानिंग, सुनकर पुलिस के भी उड़े होश

दिल्ली की तिहाड़ जेल और विदेश में बैठे तीन गैंगस्टरों ने मिलकर चार राज्यों से आठ किराए के शूटर जुटाए और अंत में एक ड्रग एडिक्ट ने सिद्धू मूसेवाला की अंतिम-मिनट की रेकी की,लारेंस ने कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ की मदद से अपने भाई अनमोल को भारत से बाहर यूरोप में शिफ्ट करवाया. फिलहाल लारेंस का भाई अनमोल यूरोप में है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश जेल में बैठे लारेंस ने कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से फोन पर बातचीत करके रची थी. जिसके बदले में उसे केवल कुछ हजार रुपये मिलने की बात सामने आ रही है.

सिद्धू की हत्या की फूल प्रूफ प्लानिंग होने के बाद सबसे पहले लारेंस बिश्नोई ने जेल से छूटे अपने भाई अनमोल को गोल्डी बराड़ की मदद से भारत से फरार करवाया और यूरोप में कहीं शिफ्ट करवा दिया

पंजाब पुलिस इस घटना के पीछे कुछ गिरोहों की आपसी रंजिश को जिम्मेदार बता रही है. बहरहाल 29 मई को मानसा में दिनदहाड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या किए जाने के 18 दिन बाद भी राज्य के अधिकारी किसी भी शूटर को गिरफ्तार नहीं कर पाए हैं.  मूसेवाला की हत्या की साजिश के कथित मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से चल रही पूछताछ से हर बात का खुलासा हो सकता है.

Check Also

आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, मची भगदड़

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज …