Sunday, October 27, 2024 at 12:01 PM

स्वास्थ्य मंत्री की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ी मुश्किलें, ईडी की टीम ने किया कोर्ट के समक्ष पेश

Money Laundering:  मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत अवधि को 5 दिन और बढ़ा दिया गया है।इसके बाद कोर्ट ने उनको 13 जून तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया।कोर्ट से निकलते ही जैन की तबीयत बिगड़ गई।

ईडी अधिकारियों ने सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और पांच और दिन की हिरासत मांगी। कोर्ट में ईडी के अधिकारी ने कहा, छापे के दौरान हमने कई चीजें बरामद कीं, जिनको लेकर जैन से पूछताछ होनी है।

अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी। इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं।

जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियों को लॉन्च किया या खरीदा था। जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

Check Also

चोरी कर ले जा रहे थे बिजली का खंभा, रेल आती देख ट्रैक पर फेंक गए नशेड़ी

रामपुर: नैनी जन शताब्दी ट्रेन को पलटाने की साजिश में राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) ने दो लोगों …