Saturday, November 23, 2024 at 2:17 AM

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-4 से पुरुष हाकी लीग में हराया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के अंतर्गत पुरुष हाकी लीग मैच में मंगलवार को निर्णायक मुकाबले हुए। सुबह पहला मैच पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच रहा।उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-4 से हरा दिया।खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे दिन पदकों की झड़ी लगाकर हरियाणा के धाकड़ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

गोलम टिंकू ने 61 किग्रा वर्ग में 240 किग्रा (स्नैच 103 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 137 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता, जबकि बालो यलम ने 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। उसने कुल 164 किग्रा (स्नैच 71 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 93 किग्रा) उठाया। लिजा कंस (64 किग्रा वर्ग) चोट के कारण पोडियम पर नहीं पहुंच सकीं।

अरुणाचल प्रदेश ने तीसरे दिन भारोत्तोलन में पांच पदक – एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य – जीते हैं। बेंगिया तानी ने 67 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।उन्होंने कुल 264 किग्रा (स्नैच 115 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 149 किग्रा) उठाया।

दोनों टीमों ने गोल करने के साथ बचाव के लिए पूरा पसीना बहाया। उत्तर प्रदेश की टीम ने आखिरी क्वाटर में शानदार खेलते हुए 5-4 से मैच जीता। हरियाणा और बिहार के बीच मैच शानदार रहा।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …