Saturday, November 23, 2024 at 4:33 PM

कर्नाटक में हुआ बड़ा सडक हादसा, बस व टेंपो में जोरदार टक्कर के बाद बस में लगी आग 7 लोगों की मौत

कर्नाटक के कालाबुर्गी में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के कमलापुर कस्बे के पास एक बस व टेंपो में टक्कर हेा गई। इस सड़क हादसे के बाद बस में लाग लग गई, जिसमें सात लोग बुरी तरह झुलस गए।

यात्रियों से भरी बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस पुल से करीब 160 फीट नीचे गिर गई. बस के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई. बस में सवार घायल यात्रियों ने बताया कि 7 यात्रियों के जिंदा जलकर मौत की आशंका है जबकि 16 यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया, जिस समय हादसा हुआ बस में 29 लोग सवार थे। आग लगने के बाद 22 लोग खुद को बचाने में सफल रहे। हालांकि, सात लोग उसी में फंस गए। जानकारी के मुताबिक, हादसे में बस पूरी तरह जल के खाक हो चुकी है।

बस के नीचे गिरते ही डीजल का रिसाव होने लगा जिससे बस में आग लग गई. जबतक सभी यात्री बस से बाहर निकल पाते, बस में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया जिससे बस के अंदर फंसे 7 लोग बाहर नहीं निकल पाए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …