Monday, November 25, 2024 at 6:32 AM

चंपावत विधानसभा के उपचुनाव से पहले डोर टू डोर प्रचार करने के लिए बाइक पर निकले सीएम धामी

उत्तराखंड:  चंपावत विधानसभा के उपचुनाव में बीती देर शाम को प्रचार का शोर थमने के बाद अब डोर टू डोर प्रचार करते हुए प्रत्याशी नज़र आ रहे है। सोमवार को वह समर्थकों के साथ बाइक पर डोर टू डोर प्रचार करने निकले। इससे पहले उन्होंने जगन्नाथ चौराहा स्थित महादेव की दुकान में चाय की चुस्की ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोटर बाइक से जनता के बीच पहुंच 31मई को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की मतदाताओं से अपील की है।भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार की सुबह से ही निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी व समर्थको समेत स्वयं बाइक चला डोर टू डोर प्रचार को निकल पड़े।

चुनाव की तमाम अनिश्चितताओं के बावजूद उपचुनाव के नतीजे को लेकर खास संशय नहीं है लेकिन भाजपा की सारी कोशिश इससे आगे की है। उसका लक्ष्य इस चुनाव में इतिहास रचने का है। वह इसमें कामयाब होगी या नहीं? इस जवाब से भविष्य की सियासत की दिशा तय होगी।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …