Thursday, May 2, 2024 at 3:22 PM

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 623 अंक चढ़ा

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 623 अंक यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 55,507 पर खुला है और निफ्टी 175 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 16,527.60 पर खुलने में कामयाब रहा है.

दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 600 अंक उछलकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 150 अंक उछलकर खुला।

अपनी अलग-अलग योजनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ‘जन समर्थ’ पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। इसकी मदद से आम लोगों के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाई जाने वाली अलग-अलग स्कीम को एक्सेस करना आसान हो जाएगा। इनके अलावा, शेयर बाजारों की बात करें तो यह अस्थिर बने हुए हैं।

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुलकर अंत में जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ।चढ़ने वाल शेयरों पर नजर डालें तो इंफोसिस 2.89 फीसदी, यूपीएल 2.56 फीसदी, एचसीएल टेक 2.44 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.42 फीसदी, ग्रासिम 2.39 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.29 फीसदी, विप्रो 2.27 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.95 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर …