Friday, November 22, 2024 at 8:34 PM

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने छोड़ा सभी देशों को पीछे, यहाँ चेक करें आज का ताज़ा रेट

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर प‍िछले करीब डेढ़ महीने से म‍िल रही राहत के द‍िन पूरे होने वाले हैं. रूस-यूक्रेन जंग की वजह से कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगातार ऊंची बनी हुई है.

मार्च में पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजे आने के बाद तेल कंपन‍ियों  की तरफ से तेल की कीमत में इजाफा क‍िया गया था.उस समय कंपन‍ियों ने 22 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच 10 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की थी. भारत में पेट्रोल की कीमत 1.35 अमेरिकी डॉलर प्रति लीटर है. रुपये में बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 105.41 रुपये है.

इस लिहाज से यह दुनिया में 42वें स्थान पर है. ब्रिटेन, हांगकांग, फिनलैंड, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, ग्रीस, फ्रांस, पुर्तगाल और नॉर्वे जैसे देशों में पेट्रोल की कीमत 2 डॉलर प्रति लीटर से ज्यादा है.

दूसरी तरफ अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच तेल के रेट को लेकर सरकार की च‍िंता भी बढ़ गई है. कीमतों पर लगाम लगाने के ल‍िए सरकार की तरफ से जल्‍द नई पॉल‍िसी की भी घोषणा क‍िए जाने की भी उम्‍मीद है

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …