Friday, November 22, 2024 at 9:10 PM

Reliance Jio ने पेश किये चौथी तिमाही के नतीजे, सालाना राजस्व बढ़कर हुआ 77356 करोड़ रुपये

देश के सबसे अमीर उद्योगपति व  टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो  के मालिक मुकेश अंबानी की ने चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का  कर पश्चात मुनाफा 24 पीसी बढ़ गया और यह उछलकर 4,173 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए रिलायंस जियो का समेकित पीएटी वित्त वर्ष 2021 में 12,071 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये हो गया है।

जबकि, परिचालन से वार्षिक राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 10.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है और यह बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये हो गया, एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 70,127 करोड़ रुपये था।

परिचालन से वार्षिक राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 10.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 70,127 करोड़ रुपये था।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …