Saturday, November 23, 2024 at 4:36 PM

नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अकस्मित मचा अफरा-तफरी का माहौल, संदिग्ध वस्तु मिलने की आशंका

नेपाल: नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संदिग्ध वस्तु रखे जाने की खबर  मिली है। खबर मिलते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बहर निकाल लिया गया इसको लेकर एक धमकी भरा फोन भी आया है। इसके बाद एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है।

नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर यात्रियों को हवाईअड्डे से बाहर निकाल लिया गया, जब अधिकारियों को एक फोन कॉल आया जिसमें दावा किया गया था कि टर्मिनल पर एक ‘संदिग्ध वस्तु’ लगाई गई है।

नेपाल हवाईअड्डे के अधिकारियों ने चार मई को कहा कि उन्होंने फोन आने के बाद यात्रियों और कर्मचारियों को बाहर निकाला। वहीं, संदिग्ध वस्तु की तलाश की जा रही है। अधिकारी फोन कॉल के स्रोत की पहचान करने की भी कोशिश कर रहे हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …