Monday, May 6, 2024 at 11:06 AM

डेविड वॉर्नर बने आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने कर दिखाया ये कारनामा !

आईपीएल 2022 उस फेज में जा चुका है जहां से सभी टीमों की नजर प्लेऑफ पर है. मुंबई इंडियंस की बात करें तो यह टीम भले ही बाहर हो गई हो लेकिन बाकी की 9 टीमें अभी भी जंग में बनी हुई हैं.

डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2 टीमों के खिलाफ 1000 रन पूरे किए हैं. पंजाब किंग्स कोलकाता के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा करके दिखाया है. वहीं रोहित शर्मा ने केवल 1 टीम यानी केकेआर के खिलाफ किया है. शिखर धवन ने सीएसके टीम के खिलाफ किया है. इसका मतलब साफ है कि वार्नर रोहित शर्मा से भी आगे निकल चुके हैं.

आपको बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स एक मजबूत टीम के रूप में नजर आ रही थी, लेकिन जिस तरीके से यह मैच ये टीम हारी है, उसे देखकर तो यही लगता है कि प्लेऑफ की दौड़ से कहीं ना कहीं कोलकाता बाहर हो सकती है.  खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए तो यही लगता है इस टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद कठिन होने वाला है.

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …