Saturday, November 23, 2024 at 6:54 AM

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, सीनियर सिटीजन को मिलेगा लाभ

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में भले ही रेपो रेट या रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया हो, लेकिन बैंकों का ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है.

बैंक पहले 18 महीने 1 दिन से 21 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर 6 फीसदी ब्याज देता था, लेकिन अब इस अ​वधि के लिए दर 6.5 फीसदी होगी. इसका अर्थ यह हुआ कि कस्टमर्स को अब 50 आधार अंकों यानी .5 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.

फिनकेयर बैंक की नई ब्याज दरें 27 अप्रैल, 2022 से लागू हो गईं हैं. इसी तरह 21 महीने 1 दिन से 24 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर ब्याज दर 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दी गई है.

24 महीने 1 दिन से 30 महीने के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी, 30 महीने 1 दिन से 36 महीने के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी है. वहीं, 36 महीने 1 दिन से 42 महीने और 42 महीने 1 दिन से 48 महीने के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी है.

48 महीने 1 दिन 59 महीने और 59 महीने 1 दिन से 66 महीने की डिपोजिट पर भी ब्याज दर 6.75 फीसदी है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ​सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपोजिट पर नियमित ब्याज के अलावा .5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दरें देना जारी रखेगा. इसका मतलब यह हुआ कि सामान्य कस्टमर्स की तुलना में उन्हें इन फिक्स्ड डिपोजिट पर .

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …