Saturday, November 23, 2024 at 6:47 AM

4 मई को LIC लॉन्च करेगी आईपीओ, इश्यू साइज घटने के बावजूद होगा देश का सबसे बड़ा IPO

LIC के आईपीओ की तस्वीर साफ हो गई है। देश की सबसे बड़ी कंपनी 4 मई यानी बुधवार को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। यह इश्यू 9 मई को बंद हो जाएगा। खास बात यह है कि इश्यू साइज घटने के बावजूद यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

LIC ने कहा है कि सरकार इस आईपीओ के जरिए कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। आईपीओ में एक शेयर की कीमत 902-949 रुपये तय की गई है।

सरकार एलआईसी के कुल 22.13 करोड़ शेयर इस आईपीओ के जरिए बेचेगी। इस तरह वह इस इश्यू से करीब 20,557 करोड़ रुपये जुटाएगी। पहले सरकार की योजना इस आईपीओ से करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की थी।

इनवेस्टर्स को LIC के आईपीओ में एक लॉट यानी कम से कम 15 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। अगर कोई इनवेस्टर ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगाना चाहता है तो वह 15 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकता है।

रिटेल इवनेस्टर्स को प्रति शेयर एलआईसी के शेयर में 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। एलआईसी अपने कर्मचारियों को भी प्रति शेयर 45 रुपेय का डिस्काउंट देगी। इसके मुकाबले पॉलिसीहोल्डर्स को कंपनी प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट देगी।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …