Sunday, November 24, 2024 at 2:03 AM

महिला इंस्पेक्टर को सट्टेबाज ने ट्रेप करवाया, सट्टा चलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, ऐसे फूटा भंडा

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक महिला इंस्पेक्टर को सट्टेबाज ने ट्रेप करवा दिया. महिला इंस्पेक्टर सट्टा चलाने के लिए सट्टेबाज पर दबाव बना रही थी. इसके अलावा सट्टेबाज से सट्टा चलाने के नाम पर रिश्वत भी मांग रही थी.

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार द्वारा थाना क्षेत्र के सट्टेबाज रितेश राठौर पर सट्टा चलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. उनके द्वारा ₹20000 मासिक बंदी की भी मांग की जा रही थी.

इसके बाद उनके खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई की गई. जैसे ही रितेश राठौर ने ₹29000 इंस्पेक्टर मुन्नी परिहार को दिए, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर उन्हें पुलिस थाने पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने इंस्पेक्टर से ₹29000 की नकदी भी जब्त कर लिए है.

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि फरियादी रितेश राठौर गल्ले का काम करता था लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसी के कारण वह सट्टे के कारोबार से जुड़ गया.

Check Also

बेटे के सामने चाकू से पत्नी की बेरहमी से हत्या, कमरे में बंदकर आरोपी पति फरार

बदायूं:  बदायूं के कोतवाली क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे युवक ने बुधवार …