Saturday, November 23, 2024 at 3:12 AM

भीषण गर्मी में गेंदबाजी का अभ्यास करती नजर आई अनुष्का शर्मा, झूलन गोस्वामी ने की प्रशंसा

बॉलीवुड में शानंदर एक्टिंग और अपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चित अनुष्का शर्मा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। अनुष्का ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल की हैं।

और अब अभिनेत्री अपनी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वही इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियां में जुटी हुई हैं। ऐसे में अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी में गेंदबाजी का अभ्यास करती हुई नजर आ रही हैं।

जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा एक तेज गेंदबाज की तरह बॉलिंग करते हुए दिख रही है। वही इस वीडियो में उन्होंने कई छोटी-छोटी क्लिप को मिलाकर बनाया है। साथ ही वीडियो में अनुष्का भीषण गर्मी से भी बेहाल नजर आ रही हैं।

फिल्म की बात करे तो ये फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी की शानदार जर्नी को दिखाया गया हैं। जो अनगिनत बाधाओं के बावजूद सफलता की सीढियां चढने में कामयाब होती है।

Check Also

एयरपोर्ट पर फैन का लाया केक काटती नजर आईं नयनतारा, वीडियो में पति और बच्चों संग दिखीं अभिनेत्री

अभिनेत्री नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। अभिनेत्री अपनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री …