रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जी हाँ और इन दोनों की शादी के चर्चे कई महीनों से हो रहे थे, हालाँकि बीते कल यानी 13 अप्रैल को दोनों की मेहंदी सेरेमनी थी।

इस दौरान करीना कपूर, करिश्मा कपूर से लेकर पूजा भट्ट तक ने शिरकत की। वहीं अब आज रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

जी हाँ, खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हल्दी सेरेमनी पूरी हो गई है। वहीं इस सेरेमनी में नीतू कपूर, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान और रिद्धिमा कपूर साहनी पहुंची थीं। हालाँकि रणबीर कपूर के बारात न‍िकलने की संभावना कम लग रही है।

जी दरअसल वह नहीं चाहते क‍ि शादी में उनकी फिल्मों का गाना बजे। आपको बता दें कि रणबीर अपनी पब्ल‍िक इमेज की तरह ही अपनी शादी को भी प्राइवेट और सिंपल रखना चाहते हैं। ऐसे में रणबीर का कहना है वह अपनी परंपराओं के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं.