Saturday, November 23, 2024 at 1:21 PM

सुपरबाइक्स की रेस पर लगाम लगाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर तैनात रहेगी पुलिस, विशेष अभियान के तहत उठाया ये कदम

यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाली सुपरबाइक्स की रेस को अक्सर आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा, लेकिन इन एक्सप्रेसवे पर होने वाले रेस में दुर्घटना का खतरा होता है.

पुलिस लगातार अभियान चला कर एक्सप्रेसवे पर होने वाली इन रेस को होने से रोक रही है, इसी क्रम में 3 अप्रैल की सुबह भी काफी सारे बाइकर्स अपनी बाइक ले कर एक्सप्रेसवे पहुंचे थे, जहां इन सुपरबाइक्स की रेस को पुलिस ने विशेष अभियान चला कर रोका और लोगों को समझा कर वापिस भेज दिया.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक अपडेट जारी किया गया है, जिसमे बताया की सुपरबाइक्स की रेस करने आए लोगों को समझा बुझा कर वापिस भेज दिया गया, बता दे रविवार को छुट्‌टी का दिन होता है और इस दिन बाइक चलाने वाले लोग अपना शौक पूरा करने के लिए रेस करते है, यह रेस यमुना एक्सप्रेसवे और इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर होती है.

नोएडा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि पुलिस ने सुपरबाइक्स ले कर पहुंचे युवाओं को एंट्री ही नहीं दी, जैसे ही लोग बाइक ले कर पहुंचे तभी उन्हें चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी पर रोक दिया गया.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …