Sunday, October 20, 2024 at 4:06 AM

एसबीआई की एटीएम मशीन को काटकर चोरो ने लूटे 21.7 लाख रुपये व हुए फरार, छानबीन में लगी पुलिस

जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जीरो माइल पेट्रोल पंप स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को अज्ञात अपराधी गैस कटकर मशीन से काटकर करीब 21.7 लाख रुपये चुरा ले गए।

बाद में जब तक पुलिस को घटना की भनक लगी तब तक अपराधी आराम से फरार हो चुके थे। एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने में लगी है। इसके लिए डीआइयू को भी लगाया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शहर के धोबिघटवा- जीरो माइल स्थित जयशंकर प्रसाद के मकान में एसबीआई संचालित है।  एटीएम बूथ पर किसी गार्ड की तैनाती नहीं थी।

एटीएमए बूथ में पैसा लोडिंग का जिम्मा किसी प्राइवेट सीएएस एजेंसी को दिया गया है। शनिवार को दिन में ही एजेंसी ने करीब 21लाख रुपये के आसपास लोड किया था। इस बीच देर रात में घटना घटित हो गई ।

सदर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम तफ्तीश कर रही है। रविवार को भी नवादा इंस्पेक्टर अविनाश कुमार व डीआइयू के पदाधिकारियों ने एटीएम बूथ पर पहुंच कर छानबीन की।

Check Also

चोरी कर ले जा रहे थे बिजली का खंभा, रेल आती देख ट्रैक पर फेंक गए नशेड़ी

रामपुर: नैनी जन शताब्दी ट्रेन को पलटाने की साजिश में राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) ने दो लोगों …