Sunday, November 24, 2024 at 4:00 AM

‘शांति प्रस्‍ताव’ पर भडके राष्‍ट्रपति पुतिन जेलेंस्की को बर्बाद करने की दे डाली धमकी, इन शर्तों को मानने से किया इंकार

रूस यूक्रेन युद्ध को 1 महीने से भी ज्यादा होने जा रहा है. दूसरी तरफ जंग के बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने अपने तेवर और सख्‍त कर लिए हैं.

उन्होंने हाल ही में रूसी अरबपति और अनाधिकारिक शांति वार्ताकार रोमन अब्रामोविच के साथ हुए एक मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान रोमन ने पुतिन को यूक्रेनी राष्‍ट्रपति की ओर से हाथ से लिखे गए शांति प्रस्‍ताव वाले खत को दिया था. जिसके जवाब में पुतिन ने कहा कि मैं जेलेंस्की को बर्बाद कर दूंगा.

जेलेंस्की ने हाथ से लिखकर भेजे गए पत्र में युद्ध को रोकने के लिए अपनी शर्तों के बारे में पूरा डीटेल दिया था. बता दें कि दोनों देशों में चल रहे युद्ध के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति का रुख नरम हो रहा है.

वहीं ब्रिटेन के चेल्सी फुटबाल क्‍लब के मालिक और रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने यूक्रेन के अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए रूस के साथ बातचीत में मध्‍यस्‍थता को अपनी स्‍वीकृति दे दी थी.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …