Saturday, November 23, 2024 at 8:05 AM

भारत के इस पड़ोसी देश में गहराया तेल का संकट, तेल लेने के लिए पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतार व लोग कर रहे झड़प

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में दिनों दिन स्थिति और खराब होती जा रही है. यहां अब पेट्रोल, डीजल और अन्य जरूरी तेल का संकट भी शुरू हो गया है. मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर सैनिकों की तैनाती कर दी गई.

श्रीलंका सरकार के प्रवक्ता रमेश पथिराना ने बताया कि गुस्साई भीड ने कोलंबो में एक मुख्य मार्ग को ब्लॉक कर दिया था साथ घंटों यहां ट्रैफिक को रोके रखा. इसके बाद यहां सैनिकों की तैनाती कर दी गई है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक फुटेज में दिख रहा है कि एक जगह कैसे गुस्साई महिलाओं की भीड़ मिट्टी के तेल की कमी के विरोध में एक टूरिस्ट कोच को ब्लॉक कर देती हैं. पथिराना का कहना है कि इश तरह पर्यटकों को रोकने की कई और शिकायतें मिली थीं.

हाल ही में कोलंबो के बाहर ईंधन के लिए लंबी कतार में अपनी जगह को लेकर हुए विवाद के बाद एक अन्य चालक ने एक बाइक सवार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि शनिवार से ईंधन की कतार में तीन बुजुर्गों की मौत हो गई.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …