Saturday, November 23, 2024 at 8:23 AM

पाकिस्तान: ECP ने पीएम इमरान खान पर लगाया 50,000 रुपये का जुर्माना, वजह जानकर आप भी रह जाएँगे दंग

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जुर्माना लगाया गया है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने स्वात के दरगई में एक जनसभा आयोजित करने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

पाकिस्तानी समाचार पत्र द डॉन ने बताया कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार, स्वात के जिला निगरानी अधिकारी ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ कुछ संघीय और प्रांतीय मंत्रियों द्वारा 16 मार्च को स्वात घाटी में एक सार्वजनिक सभा में आयोग द्वारा चेतावनी के बावजूद जनसभा करने पर जुर्माना लगाया.

इमरान खान ने 11 मार्च को लोअर दीर में जनसभा की थी. चुनाव आयोग के ऐसा नहीं करने के नोटिस के बावजूद पीएम इमरान खान ने जनसभा को संबोधित किया था. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को 11 मार्च को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की रैली को अनुचित बताया था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …