Saturday, November 23, 2024 at 4:12 AM

अमेरिका ने चीन को दी सख्त चेतावनी कहा-“यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करना पड़ेगा महंगा”

रूस यूक्रेन युद्ध में रूस का साथ देने के लिए अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है.  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बीते  एक चीनी अफसर को जंग में रूस का साथ देने को लेकर फटकार लगाई है.

इसी क्रम में कल  रोम में सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस की मदद करना चीन के विए महंगा साबित हो सकता है.

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग ने पिछले 20 दिनों में यूक्रेन को तबाह कर दिया है. लोग अपने अपने परिवार को लेकर देश छोड़ रहे हैं. एक तरफ जहां रूस या यूक्रेन दोनों ही देश पीछे हटने को तैयार नहीं है .

आज भी चौथे दौर की बातचीत जारी रहेगी. बातचीत के बीच तबाही भी जारी है. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं. ज़ाहिर है वो हर उस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं, जहां से रूस के खिलाफ माहौल बनाया जा सके.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …