Saturday, October 19, 2024 at 5:08 PM

एमेजॉन एलेक्सा जैसे सपोर्ट सिस्टम के साथ इन फीचर्स से लैस होगी Toyota Glanza Facelift, देखिए यहाँ

टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर्स  ने आज अपनी न्यू प्रीमियम हैचबैक कार से पर्दा उठा दिया है. इस कार का नाम 2022 टोयोटा ग्लैंजा है.इस कार में 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज, टोयोटा कनेक्ट टेक्नोलॉजी और एमेजॉन एलेक्सा जैसे सपोर्ट दिए गए हैं.

मारुति सुजुकी बलेनो 2022  की तरह ही इसमें भी हेडअप डिस्प्ले दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे पहले मारुति बलेनो 2022 में देखने को मिली थी, जिसे इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया है.

मारुति सुजुकी बलेनो 2022 की तरह इसमें भी हेडअप डिस्प्ले है. वहीं, टोयोटा कनेक्ट टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स अपनी कार को ट्रैक कर सकता है. साथ ही कार को लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा. इसके अलावा इसकी लाइट्स भी ऑन की जा सकती है.

टोयोटा की इस लेटेस्ट प्रीमियम हैचबैक कार में टोयोटा ग्लैंज 2022 के इंजन की बात करें तो इसका इंजन 1.2 लीटर का फॉर सिलेंडर डुअल जेट K12N पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह इंजन 90 एचपी की पावर, 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है.

2022 टोयोटा ग्लैंजा को चार वेरियंट में पेश किया गया है और इसका शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है, जो ई वेरियंट है. इसके वेरियंट के नाम E, S, G और V हैं. एस वेरियंट की कीमत 7.29 लाख रुपये मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत है.

वी वेरियंट में 9.19 लाख रुपेय में मैनुअल ट्रांसमिशन और 9.69 लाख रुपये में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन खरीदा जा सकता है. यह सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.

 

Check Also

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी …