Saturday, October 19, 2024 at 1:50 AM

सीएम पद सँभालने से पहले भगवंत मान ने शासन में किया फेर-बदल, वेणु प्रसाद को नियुक्त किया प्रिंसिपल सेक्रेटरी

पंजाब में चुनाव जीतने के बाद सीएम पद की शपथ लेने जा रहे भगवंत मान ने शासन में कई फेर-बदल करने शुरू कर दिये हैं. इस बीच उन्होंने पहली नियुक्ति की है, जिसमें वेणु प्रसाद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया.

वेणु 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बता दें कि इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने पुराने मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस ली है. मंत्रियों के पास 15-20 सुरक्षाकर्मी वापस लिए गये,  122 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में भारी कटौती की गई है.

राज्यपाल से मुलाकात कर भगवंत मान ने पंजाब में नई सरकार के गठन का दावा किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने बताया की, ” वे 16 मार्च को भगत सिंह के गांव खटकर कला में 12.30 बजे शपथ लेंगे.”

पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिए नवांशहर में शहीद भगत सिंह के गांव खटकरकलां में जोरो-शोरों से तैयारियां की जा रही है. पहला बीजेपी के राष्ट्रवाद को जवाब देना और दूसरा आम लोगों से जुड़े होने की छवि को देशभर में पहुंचाना.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …