Saturday, November 23, 2024 at 9:56 AM

एग्जिट पोल के नतीजों पर ये क्या बोल गए जंयत चौधरी-“एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं.एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सरकार एक बार फिर सत्ता बनाते दिख रही है.  एग्जिट पोल पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नतीजों को गलत ठहराते हुए कहा कि, “पता नहीं कहां से इनको ये डेटा मिलता है.”

जंयत चौधरी ने कहा, “जब तक ईवीएम खुल नहीं जाता किसी को नतीजो का पता नहीं चलता. एग्जिट पोल की खास प्रक्रिया होती है. मैंने पोलिंग बूथ पर इन एग्जिट पोल के डेटा को इक्कठा करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं देखा है.” जंयत ने आगे कहा, “पता नहीं इनको ये डेटा कहां से मिलता है. ये एक केवल नजरिया है. एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं.”

जयंत चौधरी ने आगे कहा कि, “10 मार्च को यूपी के नतीजे इन एग्जिट पोल से बहुत अलग होंगे और देखना गठबंधन की सरकार बनेगी.” उन्होंने आगे कहा कि, “हमने लोगों में गठबंधन को लेकर उत्साह देखा है. लोग बदलाव चाहते हैं ”

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …