Saturday, October 19, 2024 at 10:10 AM

कराची में व्यापारी बनकर रह रहे कंधार प्लेन हाईजैक के आतंकी Zahoor Mistry की गोली मारकर हत्या

कंधार प्लेन हाईजैक में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री  की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जहूर अपना नाम बदलकर कराची में व्यापारी बनकर रह रहा था.

वह वर्ष 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के अपहरण में शामिल था. अखुंद कराची की अख्तर कॉलोनी के अंदर स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था. जहूर की तरह पाकिस्तान में कई टॉप आतंकियों ने शरण ली हुई है.

मिस्त्री कई सालों से फर्जी पहचान के तहत कराची में रह रहा था. वह कराची की अख्तर कॉलोनी में फर्नीचर का काम कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई आतंकियों ने उसकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया है.

जहूर की हत्या के साथ ही पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के पांच अपहरणकर्ताओं में से केवल अब दो ही जीवित बचे हैं, जिनमें मसूद अजहर का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर और एक अन्य आतंकवादी रउफ असगर शामिल है.

इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को 24 दिसंबर 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपहरणकर्ताओं द्वारा कब्जे में ले लिया गया था. इस विमान को काठमांडू से दिल्ली जाना था, लेकिन अपहरणकर्ता इसे कंधार, अफगानिस्तान ले गए.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …