Saturday, October 19, 2024 at 1:56 PM

Operation Ganga के तहत यूक्रेन से अबतक 18 हजार भारतीयों को लाया गया वापस, निकासी अभियान में आई तेजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने की जारी प्रगति की समीक्षा के लिए पांचवीं उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

बैठक के दौरान, जयशंकर और श्रृंगला ने पीएम मोदी को निकासी मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि कीव में भारतीय दूतावास द्वारा जारी की गई प्रारंभिक सलाह के बाद से 18,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है.  सूमी रूसी सीमा के पास स्थित है और वहां मुठभेड़ जारी है.

पीएम मोदी रविवार शाम से लगभग हर दिन बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान के बावजूद लोगों को निकालने पर चर्चा कर रहे हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …