Saturday, October 19, 2024 at 6:07 PM

Russia-Ukraine संकट के चलते शेयर बाजार में दिखी साल की सबसे बड़ी गिरावट, Petronet की हुई जोरदार पिटाई

दुनिया भर के ग्लोबल बाजारों पर रूस-यूक्रेन संकट का असर देखने को मिल रहा है। रशियन प्रेसिंडेट पुतिन द्वारा यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन के एलान और इस मामले में दखल देने वाले दूसरे देशों को पुतिन की धमकी के बाद पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट लड़खड़ा गए है।

अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो रूस और यूक्रेन के इस झगड़े के चलते ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है और यह 3 फीसदी तक टूट गया है।

बाजार करीब 18 महीनों की जोरदार रैली के बाद पिछले अक्टूबर से ही काफी वॉलैटाइल हो गया है। पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में काफी तेज गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स आज सुबह के कारोबार में 55,000 के आसपास चक्कर लगा रहा था। एक निवेशक के तौर पर आप अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए काफी चिंतित होंगे। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके पता रहे हैं जिसमें आप अपने निवेश को सुरक्षित कर सकते हैं।

इस बीच क्रूड ऑल 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। ट्रेडर्स को डर है कि रूस पर अमेरिका सहित नाटो देश प्रतिबंध लगा सकते है जिससे रूस के क्रूड ऑयल एक्सपोर्ट में बांधा आ सकती है।

Check Also

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी …