Saturday, October 19, 2024 at 5:52 PM

Russia Ukraine Crisis: सोने चांदी पर भी देखने को मिला युद्ध का कहर, डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे टूटा

रूस और यूक्रेन  के बीच कई दिनों से जारी तनाव आज आखिरकार युद्ध में बदल गया. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बृहस्‍पतिवार सुबह मिसाइलें दागनीं शुरू कीं तो कमोडिटी मार्केट में भी उछाल आ गया.

बृहस्‍पतिवार सुबह Gold-Silver, डॉलर, क्रूड, प्राकृतिक गैस, निकिल, एल्‍युमीनियम सहित तमाम कमोडिटी की कीमतें अचानक बढ़ गईं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि दोनों देशों के बीच युद्ध लंबा चला तो कमोडिटी मार्केट पर संकट गहरा सकता है.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में संकट बढ़ने पर डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा भी लुढ़क गई. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Forex) में सुबह 11.05 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 0.59 फीसदी गिरकर 75.23 के भाव पर पहुंच गया.बृहस्‍पतिवार सुबह अमेरिकी बाजार में Natural gas 6.32 फीसदी बढ़त के साथ 4.88 डॉलर प्रति क्‍यूबिक सेंटीमीटर के भाव पर था.

Check Also

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी …