Friday, October 18, 2024 at 9:59 PM

कनाडा: तीन संस्थान बंद होने से संकट के घेरे में आए भारतीय छात्र, भारतीय उच्चायोग ने छात्रों के लिए जारी की ये एडवाइजरी

कनाडा में तीन संस्थान बंद होने से भारतीय छात्र संकट में आ गए हैं। देश में चल रहे विरोध के मद्देनजर राइजिंग फीनिक्स इंटरनेशनल इंक ने अपने तीन संस्थान बंद करने का नोटिस दिया है।

HEALTH-CORONAVIRUS/CANADA-TRUCKING
इसे देखते हुए भारतीय उच्चायोग ने भारतीय छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। ये राइजिंग फीनिक्स इंटरनेशनल इंक द्वारा संचालित तीन संस्थानों में नामांकित हैं।

उच्चायोग कनाडा की संघीय सरकार, क्यूबेक की प्रांतीय सरकार के साथ-साथ प्रभावित छात्रों को सहायता प्रदान करने में लगा है। समस्या के समाधान के लिए भारतीय समुदाय के निर्वाचित कनाडाई प्रतिनिधियों के साथ भी संपर्क किया जा रहा है।

उच्चायोग ने एडवायजरी में कहा है कि कनाडा में उच्च अध्ययन की योजना बनाने वाले भारत के विद्यार्थियों को फिर से सलाह दी जाती है कि वे ऐसे संस्थानों को कोई भुगतान करने से पहले संस्थान की विश्वसनीयता और स्थिति की पूरी तरह से जांच कर लें।

एडवायजरी में यह भी कहा गया है कि कनाडा में भारत के छात्रों या कनाडा की यात्रा करने की योजना बनाने वालों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी भारतीय मिशन या ‘मदद पोर्टल’ पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …