Saturday, November 23, 2024 at 6:05 AM

Corona केस में कमी के चलते उत्तर प्रदेश में बदला नाईट कर्फ़्यू का समय, यहाँ देखिए नई टाइमिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए आज से रात्रि क़ालीन कर्फ़्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू था, अब इस समय में बदलाव किया गया है.

पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है. जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल के दौरान राज्य में हुई है.

कोरोना के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज लखनऊ  में मिले हैं. इस दौरान लखनऊ में 375 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गौतमबुद्ध नगर  में 125, लखीमपुर-खीरी  में 92, वाराणसी में 80 और झांसी  में 79 नए मामले मिले हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …