Friday, September 20, 2024 at 3:34 AM

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 170 करोड़ के पार, 24 घंटों में संक्रमित मरीजों की संख्या में दिखी कमी

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो आई है लेकिन मृतकों की संख्या ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 597 मामले सामने आए हैं और 1188 लोगों की मौत हो गई।

इस दौरान 1 लाख, 80 हजार, 456 लोग स्वस्थ भी हो गए। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मामले घटकर 10 लाख से नीचे (9,94,891) हो गए हैं। रोजाना संक्रमण दर घटकर 5.02 फीसदी पर आ गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 7 फरवरी 2022 तक देशभर में 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 55.78 लाख टीके लगाए गए।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …