Thursday, September 19, 2024 at 10:06 PM

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम को रूस से मिला तगड़ा झटका, पुतिन ने सुनाई खरी-खरी

कश्मीर मामले में रूस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका दे दिया है। इमरान खान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के करीब आने की कोशिश कर रहे थे। वे उम्मीद कर रहे थे कि पुतिन कश्मीर मामले में दखल देंगे.

रूस को यह सफाई इसलिए भी देना पड़ी क्योंकि रूसी सरकार से जुड़े एक मीडिया संगठन ने कश्मीर मसले की तुलना फिलीस्तीन विवाद से कर दी थी।

यह रूसी संगठन कई अवॉर्ड जीतने का दावा कर चुका है और यह रूस में पूंजीवादी व्यवस्था का विकल्प तलाशने के जमीनी कार्यों में जुटा है। कई लोगों का यह भी कहना है कि इसे पुतिन सरकार का समर्थन हासिल है।

हाल ही में राष्ट्रपति पुतिन ने तालिबान को लेकर इमरान खान से कई बार फोन पर बात की है। पाकिस्तान कश्मीर मामले में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का मुद्दा लगातार उठा रहा है, लेकिन भारत को उसकी यह कोशिश कतई मंजूर नहीं है।

इस पर जिनपिंग ने सीधे दखल देने से परहेज करते हुए कहा कि चीन किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करता है। दोनों संबंधित देश कश्मीर मुद्दे को ठीक से और शांति से हल करें।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …