प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे जैसे कई लोग गर्व से कहेंगे कि हमारा लता दीदी से बहुत करीबी रिश्ता था।
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव पर बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का दिल है। यूपी ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। बृजभूमि का कण-कण श्रीकृष्ण और राधारानी मय है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया कि जनता का आशीर्वाद उसे ही मिलेगा जो सच्चे अर्थ में सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा। यूपी के लोगों का विकास करेगा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिखा दिया है कि अगर यूपी का विकास कोई कर सकता है तो वो भाजपा है, भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार है।