Saturday, November 23, 2024 at 3:00 AM

Moto G Stylus 2022 स्मार्टफोन मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ लांच, मिलेगा 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा

Moto G Stylus 2022 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। यह पिछले साल लॉन्च हुए Moto G Stylus 2021 का अपग्रेडेड मॉडल है। मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं।

आइए आपको मोटोरोला के इस स्टाइलस वाले स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में बताते हैं। जो FHD+ रेजलूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेश सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के टॉप-सेंटर में पंच-होल कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है।

जी स्टाइलस 2022 स्मार्टफोन के पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है।

मोटो जी स्टाइलस 2022 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बैटरी दो दिन तक चलेगी। फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (करीब 30 हजार रुपये) है। यह दाम 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …