Friday, November 22, 2024 at 10:26 PM

Asteroid Attack: 11 फरवरी को पृथ्वी से टकरा सकता हैं एक छुद्र ग्रह, नासा ने जारी की बड़ी चेतावनी

धरती पर आए दिन अंतरिक्ष से कई छुद्र ग्रह टूटकर बरसते रहते हैं. इनमें से कुछ बेहद छोटे होते हैं. तो कुछ सीधे समुद्र में गिर जाते हैं. लेकिन कई बार कुछ बड़े छुद्र ग्रह भी धरती पर गिरते हैं.

इनकी वजह से जो तबाही आ सकती है, वो सोच से परे हैं. अगर इतिहास की बात करें तो कहा जाता है कि इससे पहले जब विशाल एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया था तब धरती से डायनासोर खत्म हो गए थे.

इस एस्टेरॉइड का साइज अम्पायर स्टेट बिल्डिंग से काफी बड़ा है. साथ ही ये सिर्फ कुछ ही हफ़्तों में पृथ्वी के नजदीक होगा. इसका नाम 138971 (2001 CB21) रखा गया है. साथ ही इसे नासा ने भी संभावित खतरों में गिना है.

इस एस्टेरॉइड को सबसे पहले 21 फरवरी 1900 को देखा गया था. इसके बाद से ये लगभग हर साल ही सोलर सिस्टम के नजदीक से गुजरता है. इससे पहले इस छुद्र ग्रह को आखिरी बार 18 फरवरी 2021 को देखा गया था.

उससे पहले 2011 और फिर 2019 में ये नजर में आया था. अभी नासा ने ये तो नहीं बताया है कि ये किस जगह से गुजरेगा लेकिन इतना जरूर बताया है ये 11 फरवरी और उसके बाद 24 अप्रैल को पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …