Saturday, November 23, 2024 at 3:23 AM

73rd Republic Day: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात, सरकारी कर्मचारियों के लिए हैं बेहद ख़ास

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस  के अवसर पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी. उन्होंने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण के बाद प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान कई नई घोषणाएं की.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के लोगों के लिए 15 अहम एलान किए हैं. सरकार द्वारा किए गए एलान के अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारी अब हफ्ते पांच दिन काम करेंगे यानी यहां हफ्ते में यहां दो छुट्टियां होंगी.

राज्य सरकार के अनुसार खरीफ सीजन 2022-23 से, राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग, उड़द, अरहर जैसी फसलें / दालें खरीदी जाएंगी. राज्य सरकार ने कहा है कि श्रमिक परिवारों की बेटियों हेतु ‘मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत परिजनों की 2 बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हज़ार रुपए की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.

कांग्रेस सरकार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय पट्टे की भूमि फ्री होल्ड की जाएगी. बताया गया कि औद्योगिक नीति में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10% भूखंड आरक्षित किए जाएंगे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …