नारसन बॉर्डर पर एक कार चालक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कुचलने की कोशिश की। किसी तरह जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई। चालक बैरियरों को तोड़ता हुआ तेजी से कार लेकर भाग निकला, लेकिन कार की नंबर प्लेट मौके पर ही गिर गई।
नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह सिपाही सचिन कुमार, अवधेश कुमार और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुरकाजी की ओर से एक दिल्ली नंबर की कार आती दिखाई दी।
नारसन बॉर्डर पर जवानों को कुचलने की कोशिश के मामले में पुलिस की ओर से बॉर्डर से लेकर हरिद्वार तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम नारसन, मंगलौर, रुड़की, बहादराबाद, ज्वालापुर और हरिद्वार में हाईवे किनारे लगे कैमरों को खंगाल रही है।