Thursday, September 19, 2024 at 10:19 PM

विमान यात्री की इस छोटी सी लापरवाही के कारण पायलट को मजबूरन वापस करना पड़ा विमान

 दुनिया भर में कोरोना महामारी से संक्रमण के बीच लोगों को कई कोविड-19 प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग अभी भी कोविड नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं.

विमान के एक यात्री ने कोविड मास्क नहीं पहना तो फ्लाइट को ही बीच रास्ते से वापस कर लिया गया. मियामी से लंदन जाने वाले एक अमेरिकन एयरलाइंस जेटलाइनर को बीच उड़ान से वापस लौटा लिया गया.

एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस  की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन की सेवा के साथ एक यात्री की फेस मास्क न पहनने की जिद की वजह से लौटा लिया गया.  पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जब विमान उतरा तो पुलिस ने बिना किसी बहस के उस यात्री को विमान से उतार दिया.

:अमेरिकन एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि आगे की जांच लंबित रहने तक इस यात्री को एयरलाइन के साथ उड़ान भरने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में रखा गया है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जनवरी 2021 में कहा था कि वह उन लोगों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगा जो अमेरिकी घरेलू उड़ानों में मास्क पहनना अनिवार्य करने वाले नियमों का उल्लंघन करते हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …