Friday, November 22, 2024 at 10:13 PM

कोविड टीकाकरण की निगरानी को लेकर दिल्ली सरकार ने उठाया ये सख्त कदम, प्राइवेट अस्पतालों में तैनात किये नर्सिंग अधिकारी

दिल्ली में कोरोना मामले के बेहतर प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार अपने वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों के रूप में तैनात करने का फैसला किया है.

इससे कोरोना मरीजों के प्रबंधन की निगरानी के साथ कोविड टीकाकरण की निगरानी भी की जा सकेगी. दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

दिल्ली में कल 52,002 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 11,684 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 15,516 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 63,432 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 2590 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इस साल दिल्ली में कोरोना के कुल 2,74,286 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, वहीं अब तक 1,94,434 मरीज इस बीमारी को मात भी दे चुके हैं.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …