Thursday, September 19, 2024 at 10:40 PM

Vivo X80 Series लांच से पहले ही ग्राहकों के बीच हुआ लीक, कैमरा-प्रोसेसर ने लुटा सबका ध्यान

वीवो X70 सीरीज के डिवाइसेज ने भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया।  लॉन्च के 4 महीने बाद, कंपनी X70 सीरीज के अपग्रेड वर्जन पर काम कर रही है, क्योंकि अपकमिंग वीवो X80 सीरीज हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन को वीबो पर लीक कर दिया गया है।

लीक हुई जानकारी के अनुसार, वीवो X80 और वीवो X80 प्रो क्रमशः डाइमेंसिटी 8000 और डाइमेंसिटी प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं, वीवो X80 प्रो+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा।

वीवो X80 और वीवो X80 प्रो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8000 और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होंगे। जबकि टॉप वेरिएंट वीवो X80 प्रो+ एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट को स्पोर्ट कर सकता है।

सेल्फी के लिए वीवो X80 और वीवो X80 प्रो में ऑटो फोकस के साथ 44MP सेंसर का इस्तेमाल हो सकता है। जबकि, X80 Pro+ में 50MP का फ्रंट शूटर देने की बात कही गई है।

X80 के बारे में कहा जा रहा है कि यह 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, प्रो सीरीज के डिवाइस को 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करने के लिए कहा जा रहा है।

Check Also

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर शून्य; पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर सरकार ने लिया ये फैसला

सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल …