Friday, September 20, 2024 at 3:40 AM

3 साल की उम्र में लिया था स्कूल के नाटक में हिस्सा लेकिन आज बॉलीवुड से गायब हो चुके हैं ये एक्टर

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश आज 15 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। एक्टर नील का जन्म जाने-माने संगीतज्ञ परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने अपने करियर के लिए अभिनय को चुना।

नील ने बचपन में ही बाल कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरू कर दिया था। फिल्म ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ में नील नितिन मुकेश ने गोविंदा के बचपन का रोल प्ले किया था तो वहीं फिल्म ‘विजय’ में भी नील नितिन मुकेश ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।

नील नितिन मुकेश ने साझा किया था स्कूल का किस्सा- एक्टर नील नितिन मुकेश ने एक बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट से थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा बताया था। एक्टर ने बताया कि कैसे वह अपनी स्कूल सेरेमनी में अवार्ड फंक्शन के दौरान बिना बुलाए ही स्टेज पर चले गए थे।

नील नितिन मुकेश ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक पल को वापस पुरानी यादों में, जब मैं स्कूल में था और अपनी बड़ी बहन को सबसे ज्यादा ग्रेड के लिए प्रमाण पत्र मिलते हुए देखकर मैं स्टेज भर भागा। इसके आगे नील नितिन मुकेश कहते हैं कि उस समय मैं भी 30 सेकेंड के लिए फेम पाना चाहता था।”

 

 

Check Also

कर्ज के संकट से जूझ रही हैं गायिका मारिया कैरे, ज्यादा खर्च करने की है आदत

मशहूर गायिका मारिया कैरे को लेकर खबर आ रही है कि वो आर्थिक चुनौतियों का …