Monday, November 25, 2024 at 10:38 AM

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, गाड़ियों के दाम में की 4.3 प्रतिशत की वृद्धि

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया  ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसने अपने मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.

ऑटो प्रमुख ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “सभी मॉडलों में एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसत मूल्य वृद्धि 1.7 प्रतिशत है. नई कीमतें आज से प्रभावी हैं।”

Maruti Suzuki की 3.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत की ऑल्टो (Alto) से लेकर 12.56 लाख रुपए की एस-क्रॉस (S-Cross) तक कारें बाजार में उपलब्ध हैं.

Maruti Suzuki ने पिछल साल वाहन की कीमतों में तीन बार जनवरी में 1.4 फीसदी, अप्रैल में 1.6 फीसदी और सितंबर में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

पिछले एक साल में स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की लागत में वृद्धि के कारण उसे कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर होना पड़ा है.

 

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …