Sunday, November 10, 2024 at 9:08 AM

आज दिल्ली में होगी भारत व ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार वार्ता, जिससे आम लोगों को होगा ये लाभ

भारत व ब्रिटेन के बीच गुरुवार को दिल्ली में औपचारिक मुक्त व्यापार अनुबंध (FTA) के लिए वार्ता शुरुआत होगी। इससे दोनों देशों के बीच लोगों और वस्तुओं की मुक्त आवाजाही का रास्ता साफ होगा।

ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत के साथ एफटीए के लिए वार्ता की शुरुआत ब्रिटिश कारोबार के लिए एक स्वर्ण अवसर है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि एफटीए भारत के साथ देश की ऐतिहासिक साझेदारी को उच्च स्तर पर ले जाएगा।

जॉनसन का यह बयान ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी-मैरी ट्रेवेलियन की नई दिल्ली यात्रा के पूर्व आया है। वह 15 वीं ब्रिटेन-भारत संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (जेटको) की बैठक में भाग लेंगी।

ट्रेवेलियन ने कहा है कि 2050 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। भारत में करीब 25 करोड़ लोगों का मध्यम वर्ग होगा, जो खरीदारी की दृष्टि से बड़ा तबका होगा।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …