Saturday, November 23, 2024 at 6:18 AM

जो बाइडन ने भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी को किया नियुक्त, सीनेट की कमेटी आज करेगी पुष्टि

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में नए राजदूत के रूप में लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को नियुक्त किया है। अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की कमेटी 12 जनवरी को उनकी नियुक्ति की पुष्टि करेगी।

अमेरिकी समयानुसार 12 जनवरी को सुबह 9 बजे सीनेट की समिति उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव पर मतदान करेगी। गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को दिया था।

लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम करने के लिए मनोनीत किया है। मैं इस नियुक्ति को स्वीकार करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में केनेथ जस्टर को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया था। व्हाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ गार्सेटी के मनोनयन की घोषणा की।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …