Friday, November 22, 2024 at 12:10 PM

क्रिप्टो मार्किट में अचानक देखने को मिली बड़ी गिरावट, इन्वेस्टर तेजी से निकाल रहे अपना पैसा

देश विदेश में डिजिटल करेंसी का दौर चल रहा है, जो वित्तीय लेन देन का एक जरिया है और हजारों लाखों लोगों ने इसमें इन्वेस्ट कर खूब पैसा कमाया है। हालांकि, पिछले कुछ समय में देखा गया है कि इन्वेस्टर क्रिप्टोकरेंसी से अपना पैसा तेजी से निकाल रहे हैं।

बताया गया कि साल के पहले हफ्ते में ही क्रिप्टो से 207 मिलियन डॉलर  को निकाल लिया गया। कॉइनशेयर की माने को दिसंबर के बाद यह लगातार चौथा हफ्ता रहा, जब लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी से पैसे निकाले।

कॉइनशेयर की माने तो अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के कारण क्रिप्टोकरेंसी में लोगों की इच्छा कुछ कम हुई है।  फेडरल रिजर्व ने बढ़ रही महंगाई को लेकर चिंता जताई है और इस कारण फेडरल रिजर्व ज्यादा तेजी से रेट बढ़ाने की राह पर लौट सकता है।

बात इस समय की सबसे चर्चित क्रिप्टो की करें तो यहां सबसे ज्यादा नुकसान बिटकॉइन को ही हुआ है। पिछले एक सप्ताह के दौरान 107 मिलियन डॉलर के बिटकॉइन बेचे गए।

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मानी जाने वाली इथेरम से भी लोगों ने खूब पैसा निकाला है। करीब एक महीने में इन्वेस्टर्स ने अपने खातों से 200 मिलियन डॉलर के इथेरम बेच दिए हैं। बिटकॉइन से भी ज्यादा इसके भाव गिरे हैं।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …