देश के छोटे कारोबारियों के लिये एक अच्छी खबर है. अब उन्हें 50 लाख रुपये तक का लोन झटपट मिलेगा. फेडरल बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को ऑनलाइन लोन सुविधा प्रदान करने के लिये एक प्लेटफार्म लांच किया है.
फेडरल बैंक का कहना है कि ग्राहक को लोन अप्लाई करने के लिये बैंक शाखा में नहीं जाना होगा. वह ऑनलाइन लोन के लिये अप्लाई कर सकता है. आवेदक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), बैंक खाता स्टेटमेंट और माल और सेवा कर (GST) डिटेल को अपलोड करना होगा.
डिटेल अपलोड किए गए दस्तावेजों यानी जीएसटी, आईटीआर और बैंक खाते के विवरण से ऑटोमेटिक भर जायेंगे. डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन उपलब्ध कराया जाएगा. कागजात पूरा करने के लिए उधारकर्ता को बैंक शाखा में जाना होगा.
फेडरल बैंक के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की प्रक्रिया कोमंजूरी दी है.