Friday, September 20, 2024 at 8:15 AM

2022 के पहले सप्ताह में उत्तर कोरिया ने दुनिया को डराया, बैलिस्टिक मिसाइल दाग दिया ये संकेत

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने नए साल में अपना रुख नहीं बदला है। बुधवार को उत्तर कोरिया ने 2022 के पहले सप्ताह में ही बैलेस्टिक मिसाइल दाग कर नए साल में भी अपने आक्रामक इरादे कायम रखे हैं।

उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इसके साथ ही उसने अपने नेता किम जोंग उन के नए साल के संकल्प को दोहराया। किम जोंग ने हाल ही में कहा था कि अस्थिर अंतरराष्ट्रीय स्थिति का मुकाबला करने के लिए देश की सेना को मजबूत किया जाएगा।

यह बैलेस्टिक मिसाइल हो सकती है। इसके बाद देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि यह करीब 500 किलोमीटर दूर गई। जापान के प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा ने कहा है कि पिछले साल से ही उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलें दाग रहा है, यह बहुत खेदजनक है।

दक्षिण कोरिया के संयुक्त सेना प्रमुख ने भी कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी है, यह बैलेस्टिक मिसाइल हो सकती है। उन्होंने एक बयान में कहा कि हमारी भी सैन्य तैयारी पूरी है। हमारी सेना अमेरिका के साथ निकट सहयोग कायम रखते हुए सतर्कता से निगरानी रख रही है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …