Saturday, November 23, 2024 at 5:55 AM

शुरुआती कारोबारी में ये रहा सोने चांदी का दाम, क्या निवेश का है ये बेहतर समय

ग्लोबल मार्केट से संकेत लेते हुए भारत में भी आज गोल्ड की कीमतें सपाट नजर आ रही हैं। दुनिया भर में कोविड-19 के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही निवेशकों की नजर US-फेड की ब्याज दरों को बढ़ाने के फैसले पर लगी हुई हैं।

गोल्ड के घरेलू भाव पर नजर डालें तो बुधवार को इसकी शुरुआत सपाट हुई थी। घरेलू कीमत ग्लोबल बाजार के आधार पर मूव करती नजर आ रही है।

फिर इसके लिए ऊपर की तरफ 47,990 और 48,150 के लेवल पर रजिस्टेंस होगा। वहीं इसका सपोर्ट जोन 47,690- 47550 के आसपास नजर आ रहा है।

5 जनवरी के शुरुआती कारोबारी में MCX पर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 47,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा था। आज के कारोबार में चांदी में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल ये 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 62,128 रुपये प्रति किलोग्राम पर नजर आ रही है।

इंटरनेशनल मार्केट पर नजर डालें तो यहां भी सोने पर दबाव नजर आ रहा है। गोल्ड की कीमतें 1,813.91 डॉलर पर औंस पर नजर आ रही हैं। वहीं US गोल्ड फ्यूचर 1,813.80 पर दिख रहा है। मंगलवार को 10-ईयर यूएस ट्रेजरी अपने 10 साल हाई पर पहुंच गई।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …