Saturday, November 23, 2024 at 6:41 AM

आईटी विभाग की टीम पम्पी जैन को लेकर पहुंची कानपुर, कन्नौज में अभी भी छापेमारी जारी

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से रेड जारी है।आईटी विभाग की टीम पम्पी को  कानपुर लेकर पहुंची।

टीम पम्पी को सोमवार सुबह उसके रानी घाट चौराहे पर रतन प्रेसिडेंसी स्थित आवास लेकर पहुंची है। टीम यहां पम्पी जैन से पूछताछ कर रही है। अभी आईटी टीम के दो अफसर फ्लैट से बाहर निकले हैं।   उनके भाई अतुल जैन से पूछताछ की जा रही है।
सपा के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के मुंबई स्थित आवास से आयकर विभाग ने शनिवार को दो करोड़ रुपये की नकदी मिली थी।
पम्पी की कंपनी में मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्वी) देशों से बड़े पैमाने पर पूंजी (कैपिटल) आती है। इसका उद्देश्य और स्रोत क्या है, इसकी जांच की जा रही है। इससे जांच का दायरा बढ़ गया है।
मलिक परफ्यूम के संचालक के कन्नौज स्थित आवास से 3.5 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। इनके दिल्ली के घर से 10 करोड़ की नकदी के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। कन्नौज और दिल्ली में मिले चार बैंक लॉकर सील कर दिए गए हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …