Friday, September 20, 2024 at 9:35 AM

West Bengal में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार हुई अलर्ट, नए साल पर बंद रहेगा दक्षिणेश्वर और बेलूर मठ

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण  का असर दिखने लगा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनदर दक्षिणेश्वर मंदिर में एक जनवरी को होने वाले कल्पतरू उत्सव के दिन आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

 साल के पहले दिन ही दक्षिणेश्वर में कल्पतरू उत्सव मनाया जाता है जिस कारण इस दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ घूमने और मंदिरों में उमड़ती है. सबसे अधिक दक्षिणेश्वर और बेलूड़ मठ जैसे स्थानों पर भीड़ होती है, लेकिन नये साल के पहले दिन बेलूड़ मठ इस बार बंद रहेगा.

बेलूर मठ की ओर से मठ के महासचिव सुबीरानंद महाराज के जारी बयान में बताया गया है कि 1 से 4 जनवरी तक मठ बंद रहेगा. 5 जनवरी से फिर नियमों के अनुसार, दर्शनार्थियों को प्रवेशाधिकार दिया जाएगा.

साल के पहले दिन 1 जनवरी को भक्तों और भक्तों के लिए भवतारिणी दक्षिणेश्वर मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. दक्षिणेश्वर काली मंदिर और देबत्तर अटेस्ट ट्रस्टी काउंसिल के सचिव कुशल चौधरी ने बताया कि अगर मां की पूजा विधि-विधान से होंगे, लेकिन मां को दर्शन नहीं करने दिया जाएगा. मंदिर प्रशासन के इस तरह के फैसले को जानकर श्रद्धालु निराश हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …